कोकिलचंद धाम में सम्मानित हुए दसवीं-बारहवीं के सफल परीक्षार्थी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 6 जून 2017

कोकिलचंद धाम में सम्मानित हुए दसवीं-बारहवीं के सफल परीक्षार्थी

सोमवार 5 जून को गिद्धौर अंतर्गत बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा स्थित बाबा कोकिलचंद मंदिर में संध्या आरती सम्पन्न हुई। विगत दो माह से बाबा कोकिलचंद सेवा समिति द्वारा प्रत्येक सोमवार को संध्या आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस सोमवार के संध्या आरती की ख़ास बात यह रही कि इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित हुए इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा  एवं CBSE की दसवीं बोर्ड परीक्षा में गंगरा गांव के सभी सफल विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया।


परीक्षाओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सम्मानित होने वाले विद्यार्थीयों के नाम एवं परिचय निम्नलिखित हैं-
(1) मनीष कुमार पांडेय, पिता- विनोद पांडेय, (गंगरा) I.Sc. प्रथम श्रेणी - BSEB
(2) राहुल कुमार, पिता- मुरारी सिंह, (गंगरा) I.Sc. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(3) अमरजीत कुमार, पिता- अनिल सिंह, (गंगरा) I.A. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(4) चंदन कुमार, पिता- नवल सिंह, (महेशघाट, गंगरा) I.A. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(5) शिवम कुमार, पिता- मनोज सिंह, (गंगरा) I.Sc. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(6) अमित कुमार सिंह, पिता- दिलिप सिंह, (गंगरा) Class 10th - 10 CGPA - CBSE
(7) शुभम कुमार, पिता- पप्पु सिंह, (गंगरा) Class 10th - 10 CGPA - CBSE

दसवीं सीबीएसई एवं बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल सात विद्यार्थी सफल हुए हैं। किसी अपरिहार्य कार्यवश चार विद्यार्थी इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सके। इन्हें भी जल्दी ही सम्मानित किया जायेगा। बाबा कोकिलचंद सेवा समिति के सचिव चुनचुन कुमार ने कहा कि सम्मानित होने वाले छात्रों ने अपने मेहनत से गांव व परिवार का नाम रौशन किया है। हम सब सभी सफल विद्यार्थीयों के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं एवं भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आगे भी ये सभी विद्यार्थी अपना परचम लहराते रहें। बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद सभी सफल होने वाले विद्यार्थीयों को भी बाबा कोकिलचंद मंदिर प्रांगण में सम्मानित किया जाएगा। 

~गिद्धौर     |      06/06/2017, मंगलवार

(Adv.)
बारहवीं में फेल हो गए हैं?
परेशान न हों!
दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं - आर्ट्स एवं साइंस के लिए
आज ही ज्वाइन करें - उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर
लाइफ कैम्पस, महावीर मंदिर के सामने, प्रिंस मार्केट, गिद्धौर 
हेल्पलाइन - 9852681895

Post Top Ad -