सोमवार 5 जून को गिद्धौर अंतर्गत बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा स्थित बाबा कोकिलचंद मंदिर में संध्या आरती सम्पन्न हुई। विगत दो माह से बाबा कोकिलचंद सेवा समिति द्वारा प्रत्येक सोमवार को संध्या आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस सोमवार के संध्या आरती की ख़ास बात यह रही कि इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित हुए इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा एवं CBSE की दसवीं बोर्ड परीक्षा में गंगरा गांव के सभी सफल विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें >> CBSE 12th Result : उन्नति क्लासेज़ के अनिकेश 66.2% अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
परीक्षाओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सम्मानित होने वाले विद्यार्थीयों के नाम एवं परिचय निम्नलिखित हैं-
(1) मनीष कुमार पांडेय, पिता- विनोद पांडेय, (गंगरा) I.Sc. प्रथम श्रेणी - BSEB
(2) राहुल कुमार, पिता- मुरारी सिंह, (गंगरा) I.Sc. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(3) अमरजीत कुमार, पिता- अनिल सिंह, (गंगरा) I.A. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(4) चंदन कुमार, पिता- नवल सिंह, (महेशघाट, गंगरा) I.A. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(5) शिवम कुमार, पिता- मनोज सिंह, (गंगरा) I.Sc. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(1) मनीष कुमार पांडेय, पिता- विनोद पांडेय, (गंगरा) I.Sc. प्रथम श्रेणी - BSEB
(2) राहुल कुमार, पिता- मुरारी सिंह, (गंगरा) I.Sc. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(3) अमरजीत कुमार, पिता- अनिल सिंह, (गंगरा) I.A. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(4) चंदन कुमार, पिता- नवल सिंह, (महेशघाट, गंगरा) I.A. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(5) शिवम कुमार, पिता- मनोज सिंह, (गंगरा) I.Sc. द्वितीय श्रेणी - BSEB
(6) अमित कुमार सिंह, पिता- दिलिप सिंह, (गंगरा) Class 10th - 10 CGPA - CBSE
(7) शुभम कुमार, पिता- पप्पु सिंह, (गंगरा) Class 10th - 10 CGPA - CBSE
(7) शुभम कुमार, पिता- पप्पु सिंह, (गंगरा) Class 10th - 10 CGPA - CBSE

(Adv.)
बारहवीं में फेल हो गए हैं?
परेशान न हों!
दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं - आर्ट्स एवं साइंस के लिए
आज ही ज्वाइन करें - उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर
लाइफ कैम्पस, महावीर मंदिर के सामने, प्रिंस मार्केट, गिद्धौर
हेल्पलाइन - 9852681895
परेशान न हों!
दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं - आर्ट्स एवं साइंस के लिए
आज ही ज्वाइन करें - उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर
लाइफ कैम्पस, महावीर मंदिर के सामने, प्रिंस मार्केट, गिद्धौर
हेल्पलाइन - 9852681895