सुर-ताल की जुगलबंदी के साथ अपनी मखमली आवाज से देशभर को अपना कायल बना देने वाले स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो दिल है हिंदुस्तानी के प्रतिभागी रहे भवानी कुमार पांडेय शुक्रवार (9 जून) की शाम गिद्धौर आये थे और इस क्रम में उन्होंने बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर पहुंचकर वहां के विद्यार्थियों से मुलाकात की। टेलीविज़न पर दिखने वाले सितारे को प्रत्यक्ष देखकर बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा। भवानी पांडेय ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने शौक़ को भी पूरा करने के लिए प्रेरित किया और गिद्धौर सहित जमुई जिला, राज्य व देश का भी नाम रौशन करने की शुभकामनाएं भी दीं। भवानी ने उन्नति क्लासेज़ के विद्यार्थियों से कहा कि अच्छे शौक़ रखना और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करना ही इंसान को सफल बनाता है। आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित होकर मेहनत करनी चाहिए। फिर चाहे आप खेल के क्षेत्र में आगे जाना चाहें या फिर संगीत-नृत्य अथवा किसी अन्य क्षेत्र में जाना चाहें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने अपने आने वाले कुछ गानों के लिरिक्स भी गुनगुनाकर बच्चों को सुनाये।

गौरतलब हो कि स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो दिल है हिंदुस्तानी में भाग लेकर जमुई निवासी गायक-कलाकार भवानी कुमार पांडेय ने 'नैन लड़ जइहें' गाना गाकर सभी श्रोताओं में बिहारी ऊर्जा का संचार कर दिया। इसके अलावा शो में आलिया भट्ट एवं वरुण धवन के साथ ऑन स्टेज लाइव परफॉर्मेंस में 'पिंजड़े वाली मुनिया' और 'बद्री की दुल्हनिया' गाकर सबको झूमा दिया। भवानी ने बताया की गायन में उनके कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहे हैं जिन्हें पूरा होते ही रिलीज़ किया जायेगा। सावन गीत के एल्बम पर भी काम जारी है। इस मौके पर उन्नति क्लासेज़ शिक्षण संस्थान के प्रबंधन के लोग एवं फैकल्टी मौजूद थे।
~गिद्धौर | 10/06/2017, शनिवार
www.gidhaur.blogspot.com