स्टार प्लस टीवी चैनल के बहुचर्चित म्यूजिक रियलिटी शो 'दिल है हिंदुस्तानी' में भाग लेकर देशभर को अपनी सुरीली आवाज से दीवाना बना देने वाले जमुई निवासी गायक-कलाकार भवानी कुमार पांडेय शुक्रवार को गिद्धौर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मिलेनियम स्टार फाउंडेशन कार्यालय पहुंचकर संस्था के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम से मुलाकात की। सामाजिक कार्यों में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के सक्रीय योगदान की उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की। चर्चा के दौरान गिद्धौर के युवाओं के सांस्कृतिक क्षेत्र में रुझान को देखते हुए जल्द ही यहाँ एक डांस वर्कशॉप का आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया।

इस डांस वर्कशॉप का आयोजन मिलेनियम स्टार फाउंडेशन एवं भवानी कुमार पांडेय के निर्देशन वाले फ्लाइंग फ़ीट म्यूजिक, एक्टिंग एंड डांस अकेडमी, जमुई के संयुक्त तत्वावधान में गिद्धौर में कराया जायेगा। जिसके लिए शीघ्र ही एक आयोजन समिति का गठन किया जायेगा। इस वर्कशॉप में फ्लाइंग फ़ीट अकेडमी के प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को उच्च स्तर के अंतर्राष्ट्रीय नृत्य सिखाये जायेंगे। इस आयोजन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी।
~गिद्धौर | 10/06/2017, शनिवार
www.gidhaur.blogspot.com