
पूर्व में भी हमने कई गांवों की सड़कों की जर्जर हालत पर ध्यानाकृष्ट करने का प्रयास किया है। आइए देखतें हैं और भी विभिन्न सड़कों की दुर्दशा का क्या आलम है।


(मुकेश कुमार यादव)


(अक्षय कुमार सिंह)

यूं तो दिन-प्रतिदिन केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का दंभ भरती है। हमारे राज्य सरकार द्वारा भी जिला मुख्यालयों को 4-लेन से जोड़ने का दावा किया जा रहा है, परंतु कुछ जगहों पर NH-333 की वर्तमान स्थिति उनके दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है। गिद्धौर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-333 का सूरत-ए-हाल इन तस्वीरों से जाहिर हो रहा है। बिहार-झारखंड-बंगाल को जोड़ने वाले इस मुख्यमार्ग में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। स्थानीय प्रबंधन गड्ढों को भरने तक की जहमत नहीं उठाते। इस रास्ते प्रतिदिन सैंकड़ों बड़ी-छोटी गाड़ियों का आवागमन होता है। लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण यात्रियों की सुगम यात्रा में असुविधा होती है।


(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर | (15/06/2017, गुरुवार)
प्रेरक वचन - लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है।
सम्बंधित ख़बरें >>
* सेवा की सड़क कर रही इंतजार, कैसे होगा इसका उद्धार
** जीर्णोद्धार की आस में गिद्धौर-मौरा की सड़क
*** रुका विकास का पहिया, जर्जर है गंगरा की सड़क
अगर आपके पास भी है कोई खबर तो तस्वीर और ब्यौरे के साथ हमें भेजें।
ईमेल - igidhaur@gmail.com
WhatsApp - +91 95040-36827