बुधवार की शाम मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवा के साथ बादल घिर आये। गिद्धौर में अचानक बौछारें पड़नी शुरू हुई तो कुछ हद तक चिलचिलाती गर्मी और पसीने से आराम मिला। लगभग 2 घंटे हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। पिछले कुछ दिनों से पारा खूब तेवर दिखा रहा था, उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। बुधवार को भी सुबह से ही तेज़ धूप थी जो दिन चढ़ने के साथ और तेज़ होती गई। ऐसी तपती गर्मी में जब बारिश की बूँदें गिरी तो लोगों के चेहरे चमक उठे। बच्चों को तो मानो गर्मी की छुट्टियों में तोहफा मिल गया हो। बारिश के बाद सुहावने मौसम का बच्चों ने खूब लुत्फ़ उठाया। हालाँकि बारिश के बाद जलजमाव और कीचड़ की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
(सुशान्त साईं सुन्दरम)
~गिद्धौर
18/05/2017, गुरुवार
(सुशान्त साईं सुन्दरम)
~गिद्धौर
18/05/2017, गुरुवार