शिक्षक संघ ने दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दी सहायता राशि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 18 मई 2017

शिक्षक संघ ने दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दी सहायता राशि

बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ शिक्षक उन्हें सामाजिक एवं नैतिक शिक्षा भी दे रहे हैं। साथ ही उन्हें समाज में रहने एवं उनसे जुड़े लोगों की मदद व सेवा करने की प्रेरणा भी दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब सरकार ने दिवंगत शिक्षक मनोज कुमार सिंह व दिनेश महतो के पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि देने में देरी की तो सिकंदरा प्रखंड के शिक्षकों ने आपसी सहयोग से अपने वेतन से राशि इकठ्ठा कर एक-एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को दिया। इस दौरान सैंकड़ों शिक्षकों ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की एवं ढाढस बंधाया। अपने साथी शिक्षकों के असमय काल-कवलित हो जाने से राशि सौंपते वक्त सभी शिक्षक भावुक हो गए। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अपील पर सभी शिक्षकों ने दो दिन का वेतन देने का बड़ा फैसला लेते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की एवं सहयोग राशि सौंपी।
इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की। संघ के जमुई जिला के कार्यकारी जिला संयोजक श्री ललित नारायण मोहन ने कहा कि ऑन ड्यूटी हुई शिक्षक की मौत के बाद भी डीईओ सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहे। संघ के सिकंदरा प्रखंड के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह ने डीईओ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। ज्ञात हो कि सिकंदरा प्रखंड के दोनों शिक्षकों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी जिसके बाद अब तक सरकार व सम्बंधित विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के मुआवजा की राशि पीड़ित परिवार को मुहैय्या नहीं करवाया गया था जिसके बाद साथी शिक्षक के परिवार के सहयोग हेतु शिक्षक संघ ने मदद का हाथ बढ़ाया।
इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल, जमुई जिला संयोजक ललित नारायण मोहन, सिकंदरा प्रखंड के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह, झाझा प्रखंड के उपाध्यक्ष आर्यन वर्णवाल सहित सिकन्दरा के सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की एवं सहयोग का भरोसा दिया।

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
~गिद्धौर     |     18/05/2017,गुरुवार 

Post Top Ad -