ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

विभिन्न संस्थानों में मनाई गई अम्बेडकर जयंती


14 अप्रैल, शुक्रवार को गिद्धौर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों सहित सरकारी व गैर-सरकारी जगहों पर विश्व पुरोधा व भारतरत्न, संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयन्ती मनाई गई। इस उपलक्ष्य में विभिन्न संस्थानों के उच्चाधिकारियों द्वारा बाबा साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
यह निःसंदेह है कि संविधान के रचयिता डॉ० भीमराव कलम के बेताज बादशाह थे। 14 अप्रैल को गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर इनकी जयन्ति मनाकर श्रद्धांजलि दी गयी। परंतु बाबासाहेब जैसे महापुरुष को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम पिछले वर्गों को उनकी बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र अागे बढ़ा पाएंगे एवं उनमें विकास कर सकेंगे। वर्त्तमान समय में भी देश में दलितों एवं पिछड़े लोगों की स्थिति अच्छी नहीं है। बाबासाहेब अंबेडकर जी के बताये हुए रास्ते पर चलकर इन पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा तभी हम उनके ख्वाब को मुकम्मल कर सकेंगे।
(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर
16/04/2017, रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ