ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

रामायण महायज्ञ का समापन, सम्मानित हुए जमुई के लाल

(कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिगण)


धनेश्वर महादेव की पावन भूमि महादेव सिमरिया में 7 अप्रैल, शुक्रवार की संध्या नौ दिवसीय रामायण महायज्ञ के समापन का आयोजन विधि-विधानपूर्वक किया गया। महायज्ञ का विराट स्वरुप देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे भागीरथी गंगा अपने पुत्रों के पाप, संताप और अहंकार आदि अवगुणों को मिटाने के लिए धरा पर उतर आई हों।
इस महायज्ञ का आयोजन महादेव सिमरिया के स्थानीय संगठन बजरंग मित्र मंडल की ओर से किया गया। इस अवसर पर हर समुदाय के लोगों को एक साथ एक मंच पर लाकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ० जीतेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व निदेशक, महावीर कैंसर संस्थान, पटना उपस्थित थे। इस अवसर पर बजरंग मित्र मंडल महादेव सिमरिया के संरक्षक स्थानीय निवासी व मिहिजाम झारखण्ड में दारोगा के पद पर सेवारत श्री अजय कुमार सिंह उपस्थित थे।
समारोह में छात्र-छात्राओं तथा सामाजिक गतिविधियों में संलग्न युवाओं व महिलाओं को समाज में उनके अब तक के योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जमुई के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रासंगिक प्रतिभाओं के लोगों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।


'जम्भृक-लाला' अर्थात 'जमुई के लाल' सम्मान से सम्मानित होने वाले लोगों में स्वतंत्रता सेनानी श्री सिया शरण सिंह, स्वामी निरंजनानंद योग केन्द्र जमुई के संचालक स्वामी आत्मस्वरूपानंद, समाजसेवी ई० आई पी गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० एस० एन० झा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शिशिर कुमार दुबे, ऊर्दू साहित्य के जाने-माने हस्ती मो० मासूम अहमद, समाजसेवी श्री रणजीत सिंह, खेल प्रशिक्षक श्री वागेश्वरी सिंह, शिक्षक व समाजसेवी श्री चुनचुन कुमार, पत्रकार श्री विधुशेखर पाण्डेय, पत्रकार श्री सुभाष पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री धीरेंद्र सिंह, शिक्षाविद्, साहित्यकार व समाज सेवी डॉ० रविश कुमार सिंह, पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष श्री नरेश सिंह, क्षत्रिय संघ जमुई के अध्यक्ष श्री मदन मोहन सिंह, साहित्यकार संदीप कुमार आचार्य, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी अरुण कुमार मोदी, पतंजलि योग प्रचारक श्री अंशुमन रावत, राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी श्री आशुतोष कुमार सिंह, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्त्ता रोहित कुमार सहित कई अन्य को सम्मानित किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पद्मश्री डॉ० जितेंद्र कुमार सिंह ने युवाओं की सामाजिक गतिविधियों में हिस्सेदारी एवं रामायण के गूढ़ रहस्यों को जीवन में आत्मसात करने पर विशेष जोर दिया।
इस मौके पर हजारों की संख्या में जिलाभर एवं दूर-दराज से आये लोग उपस्थित थे। सभी में महायज्ञ का महाप्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में बजरंग मित्र मंडल के अजय कुमार एवं उनके सहयोगियों का योगदान रहा।
(चुनचुन कुमार)
~गिद्धौर
16/04/2017, रविवार
(Adv.)



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ