ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

चैत्र नवरात्र संपन्न

शक्ति-स्वरूपा जगत जननी माँ दुर्गा की अराधना का महापर्व चैत्र नवरात्र गुरूवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में उमड़ी भीड़ के बीच भक्तों ने माँ को नम आँखों से विदाई दी। साथ ही विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर पर्व को पूर्णता प्रदान की।
नवमी पूजन व माँ की विदाई के निमित्त भक्तों ने पूजा के उपरान्त प्रसाद, चुनरी एवं फल-फूल माँ को समर्पित किये। माता को विदाई देने से पूर्व भक्तों ने नवमी के दिन माँ दुर्गा के नवम् रूप माँ सिद्धिदात्री की उपासना की।
गिद्धौर के बनझुलिया, रतनपुर व मौरा में देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। स्थानीय विक्रेताओं द्वारा विभिन्न खोमचे व रेहड़ियों में श्रद्धालुओं के खान-पान की भी व्यवस्था थी।
विजयादशमी के दिन मंदिरों व घरों में हवन-पूजन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। नवदुर्गा के पूजनोपरांत विदाई के साथ भक्तों ने माँ से सभी के शुभमंगलकमनाओं की प्रार्थना की।
~अभिषेक कुमार झा
गिद्धौर
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ