स्वच्छ भारत अभियान विफल : कचड़े में गिद्धौर रेलवे स्टेशन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 4 जनवरी 2017

स्वच्छ भारत अभियान विफल : कचड़े में गिद्धौर रेलवे स्टेशन

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साफ़-सफाई पर शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान का असर गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर देखने को नहीं मिल रहा है। यहाँ बाहर से लेकर भीतर तक कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। प्रतिदिन उसी गंदगी से गुजर कर सैकड़ों रेलयात्री सफर करने को विवश हैं। गिद्धौर रेलवे स्टेशन के बाहर लगे दुकानों व गुमटियों के नीचे गंदगी ने इस प्रकार जाल बिछाया है कि उस जगह कोई व्यक्ति दो मिनट तक खड़ा नहीं रह सकता। पटरी से लेकर प्लेटफॉर्म तक जगह-जगह से कचड़े की दुर्गंध आती है। टिकट काउंटर के समीप एवं स्टेशन के ऊपरी पुल पर भी विभिन्न स्थानों पर पान एवं गुटखे की पिक थूकी हुई मिलेगी। दोनों ही प्लेटफार्म पर गंदगी देखी जा सकती है जिसपर रेल अधिकारीयों की नजर तो जाती है पर वो मूक-दर्शक जैसे पेश आते हैं। बताते चलें कि स्टेशन परिसर में नित्यदिन सफाई होती है और फिर शाम होते-होते गंदगी अपना पाँव पसार ही लेती है। जबतक जनचेतना और नयी पीढ़ी मे जागरूकता नही आएगी, स्वच्छ भारत का सपना कोरी कल्पना साबित होगी।

(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर
04/01/2017, बुधवार

Post Top Ad -