उन्नति क्लासेज़ ने रचा कीर्तिमान, ओलंपियाड में सलोनी बनी जिला टॉप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 26 दिसंबर 2016

उन्नति क्लासेज़ ने रचा कीर्तिमान, ओलंपियाड में सलोनी बनी जिला टॉप

गिद्धौर स्थित उन्नति क्लासेज़ शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत पंचम वर्ग की छात्रा सलोनी कुमारी ने 'हिन्दुस्तान' दैनिक अख़बार द्वारा आयोजित ओलंपियाड 2016-17 में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर तृतीय स्थान हासिल किया है। सोमवार को हिन्दुस्तान अख़बार के जमुई कार्यालय में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में सलोनी को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया।

राज्य स्तर पर परचम लहराने का सपना
सम्मानित होने के बाद सलोनी ने उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का श्रेय देते हुए कहा कि यह एक सपने के पूरे होने जैसा है, आज सम्मानित होकर बहुत ख़ुशी हो रही है। सलोनी ने कहा कि अब राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करने का इरादा है।

उन्नति क्लासेज़ की निदेशक ने दी बधाई
जिला स्तर पर तृतीय स्थान हासिल करने पर उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर की निदेशक अपराजिता सिन्हा ने सलोनी कुमारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने हिन्दुस्तान अख़बार को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की छुपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। उन्नति क्लासेज़ सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास का हिमायती रहा है। अपराजिता ने हिन्दुस्तान अख़बार के प्रखंड संवाददाता सुमन सौरभ को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

शिक्षाविदों ने दी बधाई
सलोनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं जिला स्तर पर तृतीय स्थान हासिल करने पर उन्नति क्लासेज़ की संरक्षक श्रीमती कामिनी सिन्हा, एकेडमिक हेड ई० मोनालिसा भारती, अवकाश प्राप्त शिक्षिका श्रीमती मनोरमा देवी, गिद्धौर प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम्, किशन कुमार सिंह, सिद्धार्थ कुमार बर्णवाल, डॉ० फ़िरोज़ इक़बाल सहित कई बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविदों ने बधाई दी है।

~गिद्धौर
26/12/2016, सोमवार

Post Top Ad -