दशकों से बिजली की राह देख रहा मौरा हुआ रौशन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

दशकों से बिजली की राह देख रहा मौरा हुआ रौशन

गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय से 6-7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मौरा गांव को दशकों बाद बिजली नसीब हुई है। मौजूदा सरकार और ग्रामीणों के अथक प्रयास और पहल पर इस गांव में कुछ माह पूर्व ही बिजली आपूर्ति बहाल हुई है। यहाँ बिजली पहुंचते ही पूरा गांव रोशनी से जगमगा उठा है । मौरा के दर्जनों घर का दौरा करने पर पता चला कि यहां के ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना था जो अब जाकर पूरा हुआ। बिजली नही रहने से गाँव के विकास का पहिया थम सा गया था।
गाँव मे आई बिजली से कृषि के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई व कई अन्य आवश्यक कार्यों में सहायता मिल रही है। बिजली के अभाव में मौरा के ग्रामीण कई सुविधाओं से वंचित थे। बच्चों की पढ़ाई रात में भी हो जाती है। बच्चों को शिक्षा मिलने से ही समाज का विकास होगा। 20 वेपर लाइट लगने से गांव का विकास होगा। गिद्धौर प्रखंड के मौरा गांव में वर्षों बाद बिजली आने से ग्रामीणों में हर्ष है। यहाँ के कृषक नयी तकनीक से खेती करते दिख रहे हैं, इससे वे  पैदावार बढ़ा कर आत्मनिर्भर बन सकेगे। बिजली के अभाव में समुचित सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण ढंग से खेती नहीं कर पाते थे। मौरा को बिजली मिलने से अब बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है और तकनीकी शिक्षा के प्रति उनका रुझान बढता दिख रहा है।  बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पाती थी। ढिबरी व लालटेन की रौशनी में बच्चे पढ़ाई करते थे। अब बच्चे एलइडी व सीएफएल की लाइट में सही ढंग से पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं ।
मौरा के समस्त ग्रामीणों मे खुशी का माहौल व्याप्त है, कारण सिर्फ दो -
(१) उनका गाँव प्रगति के पथ पर अग्रसित हो चूका है ।
(२) देर से ही, सरकार ने अपना दावा पूर्ण किया ।

ग्रामीणों बस अब एक ही शिकायत रह गई है- गाँव की जर्जर सड़क। सभी की उम्मीद है कि जल्द ही इसे भी दुरुस्त करवा दिया जाएगा।

(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर
22/12/2016, बुधवार

Post Top Ad -