फुटबॉल टूर्नामेंट : उद्घाटन मैच में कलकत्ता ने दानापुर को एक गोल से हराया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 14 दिसंबर 2016

फुटबॉल टूर्नामेंट : उद्घाटन मैच में कलकत्ता ने दानापुर को एक गोल से हराया

बुधवार, 14 नवम्बर, मौका था ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का। गिद्धौर स्थित कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में आर्मी बॉयज, दानापुर एवं रॉयल बंगाल टाइगर, कलकत्ता की टीम एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने को तैयार थी। दर्शकों की भीड़ और तालियों की गड़गड़ाहट से पुरा स्टेडियम गुंजायमान था। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा फीटा काटकर एवं फुटबॉल को पर किक लगाकर किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत थे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आर्मी बॉयज, दानापुर एवं रॉयल बंगाल टाइगर, कलकत्ता के बीच था। खेल प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में रॉयल बंगाल टाइगर, कलकत्ता की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर आर्मी बॉयज, दानापुर की टीम को करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में रॉयल बंगाल टाइगर, कलकत्ता के खिलाड़ी विजय कुमार दास को मैन ऑफ द मैच दिया गया। खेल समारोह के अंत में आगंतुकों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री दामोदर रावत, पूर्व विधायक सुमित सिंह, सिकन्दरा विधायक बंटी चौधरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रावत सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे। जानकारी देते चलें की अगला मुकाबला आसनसोल और झारखंड की टीम के बीच होगा।

(अभिषेक कुमार झा एवं टीम)
~गिद्धौर
14/12/2016, बुधवार

Post Top Ad