फुटबॉल टूर्नामेंट : दूसरे मुकाबले में आसनसोल विजयी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016

फुटबॉल टूर्नामेंट : दूसरे मुकाबले में आसनसोल विजयी

गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे ऑल इण्डिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को दुमुहानी स्पोर्ट्स क्लब, आसनसोल एवं स्पोर्टिंग क्लब, चक्रधरपुर, झारखण्ड बीच कांटे की टक्कर वाला मुक़ाबला हुआ। इस मैच का उद्घाटन गिद्धौर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार व अवर निरीक्षक अमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक लगाकर किया गया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया गया। खेल के शुरुआत से मध्यांतर तक दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल दागने के लिए मशक्कत करते रहे। मध्यांतर के बाद खेल में रोमांचक मोड़ आया और अंततः दुमुहानी स्पोर्ट्स क्लब, आसनसोल ने 2-1 से इस मुकाबले में जीत हासिल की। इस मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले स्पोर्टिंग क्लब, चक्रधरपुर, झारखण्ड के गोल कीपर वीरेंद्र सिंह को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुमुहानी स्पोर्ट्स क्लब, आसनसोल एवं रॉयल बंगाल टाइगर, कलकत्ता के बीच खेला जाएगा।

~गिद्धौर
15/12/2016, गुरुवार

Post Top Ad -