Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो: कोरोना को लेकर लेकर मुखिया संघ की बैठक आयोजित

सोनो  :- शुक्रवार को कोरोना वायरस त्रासदी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में मुखिया संघ के अध्यक्ष ललित नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिर्फ पाँच पंचायत को छोड़कर सभी पंचायत के मुखिया एवं उनके प्रतिनिधि ने भाग लिया। सभी मुखिया ने अपने अपने बात को रखते हुए कोरोना  की त्रासदी से बचने के लिए सुझाव दिए। प्रत्येक पंचायत में आइसोलेशन बार्ड बनाया गया है जिसमें सरकार के द्धारा फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई। देश में लॉक डाउन होने से प्रखंड के सभी पंचायतों में दिहाड़ी मजदूर, गरीब, निसहाय लोगों के बीच भोजन की संकट  हो गई जिसे मुखिया अपने पंचायत नीजी तौर मदद करने की बात की। सरकार द्वारा राशनकार्ड धारी लाभार्थी को तीन माह की खाद्यान्न एवं एक हजार रुपए नकद मुफ्त में देने की धोषणा किया है जिसे सख्ती से सरजमीन पर उतारने की बात की। वैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और उसे राशन वंचित रह जाय और इसके लिए भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात की । पंचायत में आपदा राहत कोष बनाया गया जिसमें सरकार द्वारा कोई राशि नहीं दी गई। इसलिए सभी मुखिया ने शपथ लिया है कि पंचायत कोई व्यक्ति भुखे नहीं रहे और अपने स्तर भोजन करायेंगे । ऐसे तो प्रखंड के महेश्वरी पंचायत मुखिया अजय कुमार सिंह ,लखनकियारी पंचायत के प्रतिनिधि पूर्व मुखिया संजय सिंह, लोहा पंचायत मुखिया, जमादार सिंह, गंधर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शंकर दास ,नैयाडीह के पैक्स सदस्य व पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव ने पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन साम्रगी, मास्क, सैनेटाईजर, साबुन नीजी फंद से वितरण किया ।
इस अवसर पर लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह, महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह, चुरहेत पंचायत के मुखिया गेना मांझी ,बेलंम्बा पंचायत के मुखिया नैयाजअंसारी , केशोफरका पंचायत मुखिया गणेश तुरी, नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व पैक्स सदस्य पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव , गंधर पंचायत के मुखिया  प्रतिनिधि सह विकास मित्र शंकर दास, लखनकियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया संजय सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।