सोनो : CRPF ने कोराना वायरस की महामारी को लेकर बांटे भोजन साम्रगी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

सोनो : CRPF ने कोराना वायरस की महामारी को लेकर बांटे भोजन साम्रगी

सोनो :- प्रखंड के महेश्वरी गांव में स्थित एफ 215 सीआरपीएफ कैंप में इन्सपेक्टर शांतनु कुमार नायक के नेतृत्व में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न पैकेट वितरण किया गया। सीआरपीएफ कैंप के इन्सपेक्टर शांतनु कुमार नायक ने बताया है कि कमांडेंट मुकेश कुमार निर्देशानुसार सुदूरवर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की स्थानीय मुखिया द्वारा  चिन्हित करकें सैकड़ों जरुरतमंद लोगों के बीच खाधान्न पैकट वितरण किया। कोरोना वायरस के महामारी व लाकडाउन से दिहाड़ी मजदूरों, गरीब, निसहाय लोगों के बीच भोजन की बड़ी संकट आ गई है ऐसे स्थिति में जरूरतमंद लोगों को मदद करना ईश्वरीय तुल्य है। सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने अपनी नीजी फंद से जरूरतमंद लोगों लोगों के बीच चाबल ,दाल, आलु एवं अन्य खाध्य साम्रगी वितरण किया।स्थानीय युवा मुखिया व समाज सेवी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि जरूरतमंद लोगों को इस वैशश्विक महामारी में सेवा करना दायित्व बनता है और पूरे क्षेत्र में कोई लोग भुखे नहीं रहे इसके लिए रातदिन चिंतित रहते हैं।ऐसे तो शुरू से ही लोगों के सेवा में लगे हुए हैं।पहले तो मास्क,सैनेटाईजर, साबुन वितरण कराकर लोगों कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने काम किया फिर बाद में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन साम्रगी वितरण कराने की काम किया। फिलहाल सरकार द्बारा तीन महीने की मुफ्त में खाधान्न व एक हजार रुपये नकद राशि को आम लाभार्थियों के बीच पहूँचाने की काम करेंगे।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के आलावे स्थानीय बुद्धिजीवियों लोग सोशल दुरी बना कर उपस्थित थे।

Post Top Ad -