Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की मनाई गयी जयंती

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

देश के पूर्व प्रधानमंत्री देशरत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की।

बुधवार को गिद्धौर बीजेपी मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार साव की अध्यक्षता में भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की 95वीं जयंती समारोह मनाई गई। 
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वमान्य, सर्वप्रिय नेता थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए कई योजनाएं चलाईं।


उनके अटल इरादे परमाणु बम का परीक्षण तथा कारगिल युद्ध में देखने को मिला। अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से देश के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने की शुरुआत की थी। जयंती समारोह में अटल जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।


 जयंती समारोह में कुमार सुदर्शन सिंह, दिनेश कुमार कनौजिया, भोला पांडे, अंबर सिंह, शंकर प्रसाद साह, अंतर्यामी झा, मनोज वर्णवाल, चंदन केसरी, मनोज रजक, सच्चिदानंद मिश्रा, शंभू केसरी, दीपक कुमार मोदी, अरुण कुमार साव, सुरेंद्र प्रसाद यादव प्रदेश कार्यसमिति भाजपा, विकास कुमार पासवान, इंद्रदेव ठाकुर, सीताराम यादव, रघुवीर तांती, केदार चंद्रवंशी, सत्यजीत कुमार मेहता, विनोद यादव, शिव शंकर ताती, शैलेंद्र रावत, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।