Breaking News

6/recent/ticker-posts

रतनपुर हाई स्कूल परिसर में लगेंगे पौधे, DDC ने निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश



गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर पंचायत में प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में  उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर एवं एडीएम कुमार संजय प्रसाद विद्यालय परिसर में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने, साफ-सफाई का बेहतर ध्यान देने एवं विद्यालय परिसर में पौधा लगाने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापक ध्रुव पांडे को दिया।  मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ भारती राज, सीओ अखिलेश्वर कुमार सिन्हा, पंचायत के मुखिया राजेश सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक ध्रुव पांडेय, शिक्षक सुमन झा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

- सीएम आ सकते हैं जमुई -

इधर, सूत्रों की मानें तो, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जमुई जिले के दौरे पर आने का कार्यक्रम है। इस दौरान  जिले भर के कुछ पंचायतों में जल जीवन एवं हरियाली कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं को देख सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत पंचायतों में संचालित नल जल योजना एवं पक्की नली- गली योजना के तहत कराए गए कार्यों का भी अवलोकन कर सकते हैं। इसको लेकर विभिन्न पंचायतों में कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिले में संभावित यात्रा की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

Input - (भीमराज)