रतनपुर : GPDP योजना को लेकर ग्राम सभा आयोजित, वार्षिक कार्यों के प्रस्ताव पारित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

रतनपुर : GPDP योजना को लेकर ग्राम सभा आयोजित, वार्षिक कार्यों के प्रस्ताव पारित



रतनपुर/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

 प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर पंचायत में स्थित पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें जीपीडीपी वार्षिक कार्य 2020- 2021 योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव पारित किया गया।


प्रशिक्षु बीडीओ भारती राज के निर्देश पर एवं पंचायत के मुखिया राजेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस ग्राम सभा में भारी संख्या में पंचायत के आम नागरिक, प्रबुद्ध नागरिक, वार्ड सदस्य, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों आदि ने भी भाग लिया। ग्राम सभा में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि जीपीडीपी पंचायत के विकास की दिशा में लाभकारी साबित होगा। इस दौरान जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने लाभुकों को पीओएस मशीन से राशन का उठाव को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मौके पर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह, पंचायत सचिव हरिनंदन प्रसाद मेहता, दिलीप बर्मा, सुबोध सिंह, संतोष केसरी, विनोद पांडे, सरवन साह, पवन साह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Input -(भीमराज)

Post Top Ad -