Breaking News

6/recent/ticker-posts

मौरा गांव का उपस्वास्थ्य केन्द्र बीमार, इलाज की है दरकार



गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद') Edited by- Abhishek.:-

 एक तरफ जहां मौजूदा सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में कई तरह के योजनाएं लागू कर भारी भरकम राशि खर्च कर बेहतर सुविधा के दावे रही है, वहीं गिद्धौर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ये दावे फिसड्डी साबित हो रहे हैं।


 इसका ताजा ताजी उदाहरण प्रखंड के मौरा पंचायत के मौरा गांव में देखा जा सकता है। जहां उपस्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार पड़ा है। गिद्धौर के मौरा गांव में बनी उपस्वास्थ्य केंद्र का संचालन आज तक सुचारू रूप से नहीं देखा गया। केन्द्र का संचालन ठप रहने से कई असामाजिक तत्व शाम ढलते ही अपना जमावड़ा लगाना शुरू कर देते हैं।

 【कहते हैं ग्रामीण

मौरा गांव के ग्रामीण सुखदेव झा, अंतर्यामी झा, नरेंद्र झा, अवधेश सिंह, अजय सिंह, त्रिपुरारी राम, विनोद यादव, देवेंद्र यादव, मोइन अंसारी, महताब अंसारी, शिवन पासवान, कारू मांझी सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि जब से उपस्वास्थ्य केंद्र बना है तब से एक आध बार ही खुला है। कभी-कभी एनएम आती और नही भी आती है। नही आने के कारण इलाज कराने में भारी काठिनाई का सामना करना पडता है। मजबूरन 6 किलोमीटर की दूरी तय कर गिद्धौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ता है।


बदहाल हो चुके इस उपस्वास्थ्य केन्द्र पर ध्यानाकर्षण के लिए विभागीय अधिकारी को भी सूचित किया गया। लेकिन आज तक विभाग द्वारा सकारत्मक पहल देखने को नही मिल रहा। अपने बदहाली के कारण ये उपस्वास्थ केन्द्र आ बीमार पड़ा है।

कहते हैं प्रभारी चिकित्सक

इस संदर्भ में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामस्वरूप चौधरी बताते हैं कि एनएम कुछ दिनों से बीमार हैं, इसके लिए दूसरे एएनएम को भेजकर उप स्वास्थ्य केंद्र को खोला जाएगा।

Photo Input - (अजीत कुमार झा,मौरा)