Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला दन्त चिकित्सक की हुई नियुक्ति पर संसाधनों का है आभाव


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा :-

गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लोग अब अपनी दांतों का भी इलाज गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवा सकेंगे। उक्त अस्पताल में  महिला दंत चिकित्सक श्वेता गुप्ता ने विभागीय आदेश पर अपना योगदान दिया है। 


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए गिद्धौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि अस्पताल में दंत चिकित्सक की कमी थी। इसको लेकर विभाग को सूचित किया गया था। गिद्धौर पीएचसी में महिला दन्त चिकित्सक श्वेता गुप्ता की नियुक्ति एक सप्ताह पूर्व ही की गई। अब प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दांत की समस्या से जूझ रहे लोग अपना इलाज आसानी से करवा सकेगे।
फिलहाल जांच या उससे संबंधित उपकरण नहीं होने के कारण गिद्धौर पीएचसी में आने वाले दांत के मरीज को असुविधा झेलनी पड़ सकती है। पर संसाधन के अभाव में भी उक्त दन्त चिकित्सक अपनी सेवा जारी रखेगी। आगामी भविष्य में विभाग द्वारा उपकरण उपलब्ध कराए जाने के बाद बेहतर तरीके से लोग अपने दांतों का इलाज गिद्धौर के इस सरकारी अस्पताल में करवा सकने में समर्थ हो सकेंगे।