सोनो : अफवाह में बच्चा चोर के अफवाह से मारपीट, प्रशासन के सहयोग से बची महिला व बच्चों की जान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

सोनो : अफवाह में बच्चा चोर के अफवाह से मारपीट, प्रशासन के सहयोग से बची महिला व बच्चों की जान

【सोनो (जमुई) | न्यूज़ डेस्क】 :-
मंगलवार को सोनो चौक पर एक महिलाको बच्चा चोर समझकर जमकर मारपीट कर दिया गया जिससे एक लड़का मौके पर ही बेहोश हो गई। स्थानीय प्रशासन खबर सुनते ही पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह सोनो चौक पर पहुँचकर महिला व बच्चों को अपने कब्जे में लिया।


महिला व बच्चों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया। महिला व बच्चों को बाद में पूछा गया तो बताया है कि महिला अपने बेटी घर से पढ़ने के लिए मननपुर ले जा रहे थे। बच्चों पढ़ाई से भागने की ख्याल से जाने से इंकार व आनाकानी कर रहे थे जिससे लोगों मे बहम हो गया था जिससे लोगों लगा है कि महिला बच्चों को चोरी करके ले जा रहे हैं। महिला की नाती-नतनी ने बताया कि नानी के साथ मननपुर जा रहे थे। महिला ने अपना नाम ललकी देवी बताया है और वे लखीसराय जिला के मननपुर गांव के रहने वाले हैं। इधर महिला की बेटी घर में खबर हो गई थी और वे लोग भी बच्चों से आकर मिले और संतुष्ट हूए। लोगों मे अफवाह पर ध्यान जाता है न कि अपने कर्तव्य पालन पर। लोगों अपने आप अधिकार नहीं है कि बिना जानकारी किसी के साथ मारपीट करने लगें थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने परीजनों को खबर करके सपूर्द करने की बात की। बच्चों की नदानी व नटखटपन ने ही नानी माँ को फंदे मे फंसा दिया ।
Input - (मदन शर्मा,सोनो)

Post Top Ad -