सोनो (न्यूज़ डेस्क)
बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी निरीक्षण करने पहुंचे तो विद्यालय में लटका हुआ ताला मिला।
सोनो प्रखंड के गोरवामटियाना विद्यालय में ताला लटका हुआ देखते ही आग बबूला हो गए और ग्रामीणों से पुछ-ताछ की। इस दौरान बताया गया कि स्कूल के संचालन के लिए कोई समय सीमा नहीं है। प्राधानाध्यपिका सुनीता कुमारी द्वारा अपने मनमुताबिक विद्यालय का संचालन करते हैं। ग्रामीणों ने एमडीएम की भी शिकायत की। वहीं प्राधानाध्यपिका सुनीता कुमारी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की परीक्षा चल रही है और प्रथम पाली में ही परीक्षा लेकर छुट्टी कर दी गयी।
सरकार के नियमानुसार, प्राधानाध्यपिका सुनीता कुमारी एवं अन्य शिक्षक को न्यूनतम तीन बजे तक विद्यालय में रहना चाहिए था लेकिन नियमों के उलंग्घन करने पर इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों पर निलंबित करने व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।