जमुई : मकर संक्रांति महोत्सव की भव्य तैयारी, नवोदित कलाकारों को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का मंच - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

जमुई : मकर संक्रांति महोत्सव की भव्य तैयारी, नवोदित कलाकारों को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का मंच

जमुई/बिहार। जिले में सांस्कृतिक गतिविधियों को नई ऊंचाई देने और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति महोत्सव 2026 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जमुई जिले के ऐतिहासिक श्री कृष्णा सिंह मेमोरियल स्टेडियम में कला एवं संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन, जमुई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला यह महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

महोत्सव के दौरान मेहंदी, रंगोली, समूह लोक नृत्य एवं समूह लोक गायन जैसी चार प्रमुख विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा, वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को कार्यक्रम के मंच से सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजन को लेकर जिले के कलाकारों, खासकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति महोत्सव को वर्ष 2025 में पहली बार कला एवं संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक कैलेंडर में शामिल किया गया था। इसके बाद से यह आयोजन एक वार्षिक सांस्कृतिक परंपरा के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में इस महोत्सव को विशेष रूप से नवोदित कलाकारों को समर्पित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि जिले की नई पीढ़ी को अपनी प्रतिभा निखारने और मंच पर प्रस्तुत करने का अधिक से अधिक अवसर मिल सके।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जमुई जिले के बच्चे और नवयुवक कला के क्षेत्र में अत्यंत प्रतिभावान हैं। आवश्यकता केवल इस बात की है कि उन्हें उचित मंच और मार्गदर्शन मिले। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न सिर्फ उनकी प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं, जिससे वे अपने हुनर के दम पर देश और दुनिया में अपने जिले का नाम रोशन कर सकें। इसी सोच के साथ इस महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई है।

इस आयोजन की एक खास विशेषता यह भी है कि निर्धारित की गई अधिकांश विधाएं विशेष रूप से जमुई जिले की प्रतिभावान बेटियों को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से चुनी गई हैं। प्रशासन का मानना है कि बेटियों को मंच देने से वे अपनी रचनात्मकता और हुनर को खुले तौर पर प्रदर्शित कर सकेंगी, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश भी जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन पत्र जमुई जिला की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, जमुई से भी प्राप्त किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन पत्र प्रतिभागी जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, जमुई स्थित एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केंद्र) भवन में अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 तक जमा कर सकते हैं। प्रशासन ने अधिक से अधिक प्रतिभागियों से इस सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने की अपील की है।

Post Top Ad -