जमुई : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 7 जनवरी 2026

जमुई : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

जमुई/बिहार। जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चों के बीच आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता 22 दिसंबर 2025 को जल-जीवन-हरियाली अभियान, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण, जल संचयन, स्वच्छ जल के महत्व तथा भावी पीढ़ी के लिए जल संसाधनों के सतत और विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था।

इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जल-जीवन-हरियाली से जुड़े विषयों पर अपनी रचनात्मकता और समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मूल्यांकन के उपरांत +2 जनता उच्च विद्यालय, सतायन की छात्रा आईशा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सिमरिया के छात्र राजू कुमार को द्वितीय स्थान मिला। वहीं उच्च विद्यालय, दौलतपुर को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया।
प्रतियोगिता में सफल रहे सभी प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है और इस दिशा में जागरूकता फैलाने में विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के साथ-साथ समाज को भी सकारात्मक संदेश देते हैं।

सम्मान समारोह के दौरान उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जमुई बलवंत कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वीबी-जी राम जी सहित शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

Post Top Ad -