चकाई/जमुई। प्रखंड अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के नौवाडीह गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई, जिसमें एक किसान की सालभर की मेहनत पलभर में राख में तब्दील हो गई। आग की इस घटना में खलिहान में रखा लगभग 20 क्विंटल धान और करीब 2000 बिंडा पुवाल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। इस हादसे से पीड़ित किसान को लगभग 50 हजार रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान हाकिम पासवान ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे उनके खलिहान से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही क्षणों में पूरे खलिहान को अपनी चपेट में ले लिया। किसान और आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल बाल्टी और अन्य उपलब्ध साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा और सूखे पुवाल के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक खलिहान में रखा सारा धान और पुवाल जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि ग्रामीणों का अनुमान है कि किसी चिंगारी या असावधानी के चलते आग भड़की होगी।
घटना की जानकारी मिलने पर नौवाडीह पंचायत के सरपंच ठाकुर यादव भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित किसान से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने प्रशासन से संपर्क कर किसान को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस घटना के बाद गांव में शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित किसान को शीघ्र राहत सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वह इस भारी नुकसान से उबर सके।







