झाझा/जमुई। श्रीकृष्ण गौशाला, झाझा में रखे गए गौवंशों के चारा संकट को लेकर प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। गौशाला प्रबंधन द्वारा भेजे गए आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सौरभ कुमार ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इससे गौशाला में रह रहे पशुओं को शीघ्र राहत मिलने की उम्मीद है।
गौशाला प्रबंधन की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया था कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत झाझा थाना द्वारा जप्त की गई गायों को श्रीकृष्ण गौशाला में रखा गया है। पशुओं की संख्या अधिक होने के कारण उपलब्ध चारा अपर्याप्त हो गया है, जिससे गौवंशों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है। संसाधनों की कमी के कारण गौशाला प्रबंधन को पशुओं के भरण-पोषण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह आवेदन गौशाला कमेटी के सचिव दयाशंकर बरनवाल सोनू एवं उपाध्यक्ष सूरज कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से अनुमंडल पदाधिकारी, जमुई को समर्पित किया गया था। पत्र में जप्त पशुओं की देखभाल हेतु चारा उपलब्ध कराने और आवश्यक सहयोग प्रदान करने की मांग की गई थी।
आवेदन के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार ने कार्यालय ज्ञापांक-688/सी०, दिनांक 31/12/25 के तहत जिला पशुपालन पदाधिकारी, जमुई को पत्र प्रेषित करते हुए निर्देश दिया है कि श्रीकृष्ण गौशाला, झाझा में रखे गए पशुओं के लिए चारा क्रय कर शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
प्रशासन की इस पहल से गौशाला प्रबंधन के साथ-साथ पशु प्रेमियों में भी संतोष देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि समय रहते चारे की व्यवस्था होने से गौवंशों की देखभाल बेहतर ढंग से हो सकेगी और पशु कल्याण की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम साबित होगा।






