पूर्व विधायक स्व. नरदेव प्रसाद की 7वीं पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, समाधि स्थल पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 7 जनवरी 2026

पूर्व विधायक स्व. नरदेव प्रसाद की 7वीं पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, समाधि स्थल पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

जमुई/बिहार। मंगलवार को जमुई के पूर्व विधायक स्वर्गीय नरदेव प्रसाद की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिले भर में शोक एवं श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज परिसर स्थित उनके समाधि स्थल पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी वर्ग एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक एकत्रित हुए और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने स्वर्गीय नरदेव प्रसाद के सामाजिक, राजनीतिक और जनसेवक के रूप में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे जीवन भर समाज के कमजोर, वंचित और शोषित वर्गों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए और शिक्षा, सामाजिक न्याय तथा समावेशी विकास को अपनी राजनीति का केंद्र बनाया।

वक्ताओं ने कहा कि स्व. नरदेव प्रसाद का विधायक कार्यकाल जमुई जिले के लिए ऐतिहासिक और यादगार रहा। अपने सरल स्वभाव, स्पष्ट विचारधारा और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के कारण वे जनता के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उनका देश के कई बड़े राजनीतिक नेताओं से घनिष्ठ संबंध था, जिसका लाभ उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र और जिले के विकास के लिए उठाया।
इस अवसर पर उनके पुत्र प्रकाश भगत ने भावुक होते हुए कहा कि उनके पिता ने अपने कार्यकाल में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए थे। उन्होंने विद्यालयों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों के विकास पर विशेष ध्यान दिया और समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता के विचार और आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और वे सदैव जनसेवा के मार्ग पर चलने की सीख देते रहे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जदयू जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, सोनेलाल पासवान, अजय पासवान, पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष शंभू शरण, बृजनंदन सिंह, मुकेश सिंह, दिलीप पंडित, प्रोफेसर साकेत, गोपाल गुप्ता, अरुण मंडल, अशोक कुशवाहा, संतोष शाह, गोपाल कृष्ण, विनय पांडे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इसके अलावा जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, रालोमो जिलाध्यक्ष अरुण मंडल, व्यवसाय प्रकोष्ठ राजद के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, जदयू नेता ई. शंभुशरण, जमुई नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन संतोष साह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, महामंत्री बृजनंदन सिंह, कार्तिक वर्मा, सुबोध सिंह, संजय सौरभ, पूर्व वार्ड अध्यक्ष ईश्वर पासवान, सुरेंद्र यादव, विनय कुमार पांडे, जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोहर प्रसाद गुप्ता, वार्ड आयुक्त सीताराम साव, पूर्व जिला पार्षद मुरारी राम, मकेश्वर रावत, कृष्ण कुमार सिंह, लोजपा नेता राहुल भवेश, मो. मोतीउल्लाह, सामाजिक कार्यकर्ता विजय सर्राफ, व्यवसाय संघ के पूर्व सचिव मोहन प्रसाद राव, ब्रजेश वर्णवाल, रंजीत सिन्हा सहित जिले भर से सैकड़ों गणमान्य लोगों ने नम आंखों से श्रद्धेय नरदेव बाबू को याद किया।

श्रद्धांजलि सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने, सामाजिक न्याय, शिक्षा और जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

Post Top Ad -