खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 20 दिसंबर 2025, शनिवार : खैरा प्रखंड अंतर्गत पकरी कैंप स्थित 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जमुई द्वारा सशस्त्र सीमा बल का 62वां स्थापना दिवस शनिवार को पूरे उत्साह, उल्लास और अनुशासनपूर्ण वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम के तहत जवानों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न खेल एवं मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें क्रिकेट प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता और पारंपरिक मटका फोड़ प्रतियोगिता प्रमुख रही, जिसमें सभी समवायों के जवानों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ हिस्सा लिया।
क्रिकेट प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसका फाइनल मुकाबला मुख्य समवाय और ‘एफ’ समवाय हवेली खड़गपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘एफ’ समवाय हवेली खड़गपुर की टीम ने विजय प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया। खेल आयोजनों ने जवानों में आपसी समन्वय, अनुशासन, सहयोग और टीम भावना को और मजबूत किया।
इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी ने सभी जवानों को 62वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सशस्त्र सीमा बल देश की सीमाओं की सुरक्षा का मजबूत प्रहरी होने के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सामाजिक सरोकारों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जवानों से अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया तथा बल की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने की अपील की।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता और प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन किया गया और सभी जवानों की सराहना की गई। आयोजन का माहौल सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर खैरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार, वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।









