गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 14 दिसंबर 2025, रविवार : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन रविवार, 14 दिसंबर को गिद्धौर स्थित पंच मंदिर परिसर में किया जाएगा। यह बैठक दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का आयोजन आरएसएस के जिला सह सेवा प्रमुख डॉ. संजय मंडल के नेतृत्व में किया जा रहा है। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के साथ हिंदुत्व की विचारधारा पर सकारात्मक विमर्श करना है। आयोजन के माध्यम से सामाजिक एकता, सहयोग और सद्भाव को मजबूती प्रदान करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
बैठक में आरएसएस के जमुई जिला कार्यवाह निरंजन सिंह, जिला प्रचारक अनुज कुमार एवं सामाजिक सद्भावना जिला संयोजक प्रभात भगत सहित संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। सभी वक्ता सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक चेतना से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
इस बैठक के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। आयोजकों को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग बैठक में शामिल होकर सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने की दिशा में अपना योगदान देंगे।





