लक्ष्मीपुर/जमुई। जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में जीविका जमुई के तत्वावधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत 30वें रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में रोजगार और प्रशिक्षण की तलाश में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले के दौरान कुल 935 युवाओं ने निबंधन कराया, जो जिले में रोजगार के प्रति बढ़ती जागरूकता और उत्साह को दर्शाता है।
रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय प्रबंधक सुजीत प्रसाद गुप्ता, हरिकांत कुमार, गणेश कुमार गुंजन, डॉ. कुंदन कुमार, बीपीएम लक्ष्मीपुर मुकेश कुमार, शिप्रा सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक सज्जाद आलम, सामुदायिक समन्वयक अमित राज, निखिल कुमार पांडे, अभयानंद शर्मा, शिवेंदु हर्ष मिश्रा, सुजीत कुमार, राकेश कुमार सहित संकुल संघ की लीडर दीदी एवं जीविका के कैडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर प्रखंड की करुणा देवी ने भी सहभागिता निभाई।
दीप प्रज्वलन के उपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इसके बाद जीविका समूह की स्नेहलता कुमारी, सुमन कुमारी एवं पूजा कुमारी द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
रोजगार मेले में युवाओं को विभिन्न निजी एवं सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। साथ ही स्वरोजगार की संभावनाओं, कौशल विकास प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया। इस मेले में SIS सिक्योरिटी लिमिटेड, LIC जमुई, आमधाने, QUESS, होपकेयर इंडिया लिमिटेड, निर्मला जॉब, पी.एन.जी.एच.आर. सर्विस, 2050 हेल्थकेयर, परम स्किल्स, जिला नियोजनालय, समुद्र पार योजना सहित कुल 14 प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों ने भाग लिया। सभी कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर युवाओं को चयन प्रक्रिया, योग्यता, कार्यक्षेत्र और वेतन से संबंधित जानकारी दी गई।
जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका जमुई का उद्देश्य है कि ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं तक रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर पहुंचाए जाएं। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में कुल 935 युवाओं का निबंधन किया गया, जिनमें से 110 अभ्यर्थियों का चयन प्रशिक्षण हेतु आरसेटी जमुई के लिए किया गया। वहीं रोजगार के क्षेत्र में निर्मला जॉब द्वारा 15 युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
रोजगार मेले के दौरान विभिन्न अतिथियों ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया और स्टॉलों का भ्रमण कर चयन प्रक्रिया की जानकारी ली। बड़ी संख्या में पहुंचे युवक-युवतियों में रोजगार को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
उल्लेखनीय है कि इस रोजगार मेले का सफल संचालन प्रबंधक रोजगार सुजीत प्रसाद गुप्ता एवं बीपीएम लक्ष्मीपुर मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेले से संबंधित समुचित जानकारी प्रबंधक रोजगार सुजीत कुमार ने दी और सभी प्रतिभागी कंपनियों के बारे में विस्तार से बताया।
मेले के समापन अवसर पर युवाओं का हौसलावर्धन किया गया तथा उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कौशल विकास कार्यक्रमों और भविष्य की रोजगार संभावनाओं से भी अवगत कराया गया। कुल मिलाकर यह रोजगार मेला युवाओं के लिए आशा, अवसर और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।








