सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 27 दिसंबर 2025, शनिवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा गांव में वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद ने शुक्रवार की देर रात अचानक हिंसक रूप ले लिया। आपसी कहासुनी के बाद हुए भीषण मारपीट की इस घटना में एक ही परिवार के मां-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा गांव निवासी गौरव कुमार उर्फ पप्पू यादव, पिता युगल यादव का गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के भोजल यादव के परिजनों प्रवीण यादव एवं पवन यादव, पिता सुरेंद्र यादव से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात्रि किसी बात को लेकर पहले आपसी विवाद हुआ, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गया। इसी दौरान गौरव कुमार उर्फ पप्पू यादव एवं उनकी माता शांति देवी पर कथित रूप से लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल अवस्था में मां-पुत्र को इलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर लाया गया। यहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार गौरव कुमार उर्फ पप्पू यादव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उनके सिर में आठ टांके लगाए गए, वहीं पैर में दो टांके लगाने के साथ पैर में फ्रैक्चर होने की भी पुष्टि की गई है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
वहीं इस घटना में उनकी माता शांति देवी को भी मारपीट के दौरान शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उनका भी अस्पताल में इलाज किया गया। चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, जमुई रेफर कर दिया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित गौरव कुमार उर्फ पप्पू यादव द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।






