जमुई : भाजपा जिला इकाई ने मनाया वीर बाल दिवस, गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 27 दिसंबर 2025

जमुई : भाजपा जिला इकाई ने मनाया वीर बाल दिवस, गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि

जमुई/बिहार। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला जमुई की ओर से सिख धर्म के महान योद्धा गुरु गोबिंद सिंह के वीर पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को स्मरण करते हुए वीर बाल दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दोनों साहिबजादों के बलिदान को नमन किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के दोनों पुत्रों ने बहुत कम उम्र में धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका यह त्याग भारतीय इतिहास में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं और समाज को उन वीर बालकों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, जिन्होंने अपने जीवन से अधिक अपने धर्म और मूल्यों को महत्व दिया। उनका बलिदान हमें साहस, निष्ठा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साहिबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री बृजनंदन सिंह, सोनेलाल पासवाना, गोपाल कृष्ण, बिभा सिंह, शंभू राम, शंभु केसरी, अयोध्या राम चंद्रवंशी, जयंत चौधरी, अभिषेक राज, संतोष सिंह, शंभू पांडे, अंकित केसरी, राहुल राठौर, अखिलेश पांडे, राजा बाबू केसरी, अभिषेक मोदी, दीपक गुप्ता, संदीप सिंह सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वीर बाल दिवस केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को बलिदान, त्याग और देश-धर्म के प्रति समर्पण की भावना से जोड़ने का अवसर है। अंत में सभी ने साहिबजादों के आदर्शों पर चलने और समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

Post Top Ad -