गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 दिसंबर 2025, बुधवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। थाना कांड संख्या 271/25 से जुड़े एक नामजद अभियुक्त को गिद्धौर पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान दामोदर राम उर्फ डमरू राम (उम्र लगभग 30 वर्ष), पिता राम जी, निवासी गिद्धौर थाना क्षेत्र के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आरोपी शराब के नशे में इलाके में हंगामा कर रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में भय और असुविधा का माहौल उत्पन्न हो गया। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पकड़े जाने के बाद आरोपी को गिद्धौर थाना लाया गया, जहां चिकित्सकीय जांच एवं आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के दौरान शराब सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह के निर्देश पर आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है और शराब पीने, बेचने या नशे की हालत में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और शराबबंदी कानून के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी।





