प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर गिद्धौर में होगा भव्य दीपोत्सव, पंच मंदिर परिसर में जुटेंगे सनातनी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 24 दिसंबर 2025

प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर गिद्धौर में होगा भव्य दीपोत्सव, पंच मंदिर परिसर में जुटेंगे सनातनी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 दिसंबर 2025, बुधवार : पौष शुक्ल द्वादशी के अवसर पर अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ को लेकर गिद्धौर में धार्मिक उल्लास का माहौल है। इसी क्रम में आगामी 31 दिसंबर की देर शाम 5 बजे से गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाने हेतु किया जा रहा है।

सनातन संस्कृति सेवा समिति ने बैठक कर बनाई रूपरेखा
इस संबंध में सनातन संस्कृति सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। समिति की ओर से बताया गया कि 31 दिसंबर को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। दीपोत्सव के दौरान पंच मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगाएगा और बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान श्रीराम के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेंगे।
महायज्ञ से पूर्व प्रतिष्ठा द्वादशी पर होगा दीपोत्सव
बैठक में आगामी दिनों में प्रस्तावित नौ दिवसीय विराट महायज्ञ की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि महायज्ञ से पूर्व प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर वातावरण को भक्तिमय बनाया जाएगा। नौ दिवसीय विराट महायज्ञ का आयोजन फरवरी 2026 में प्रस्तावित है।

बैठक में सनातन संस्कृति सेवा समिति के सदस्यों ने लिया भाग
बैठक में सनातन संस्कृति सेवा समिति के सदस्य सुमन राज सैम, सोनू कुमार रावत, सुशांत साईं सुंदरम, बिट्टू कुमार, रॉकी कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, राज कुमार, निखिल कुमार, आकाश कुमार सोनू, पवन कुमार, गोलू कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार मथुरी, विकास कुमार रावत, सत्यम केशरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।

Post Top Ad -