गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 नवंबर 2025, गुरुवार : श्री सत्य साईं बाबा के जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर प्राशांति निलयम से निकली दिव्य ज्योति बुधवार की देर शाम ओडिशा और बंगाल होते हुए बिहार के विभिन्न जिलों का भ्रमण करती हुई जमुई जिले के गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक पंचमंदिर पहुँची। इससे पहले यह पवित्र ज्योति अररिया जिले में पहुंची थी, जहां भक्तों ने श्रद्धापूर्वक इसका स्वागत किया।
गिद्धौर में दिव्य ज्योति के आगमन पर साईं भक्तों में उत्साह देखा गया। पंचमंदिर स्थित आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर ज्योति के दर्शन किए और साईं बाबा के जीवन एवं शिक्षाओं को नमन किया। दर्शन के उपरांत गुरुवार को यह दिव्य ज्योति आगे अन्य समितियों के लिए प्रस्थान कर गई। यह जानकारी श्री सत्य साईं सेवा संगठन, जमुई के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने दी।
आयोजन के दौरान गिद्धौर समिति के पूर्व कन्वेनर बलराम साव, साईं सेवक राकेश कुमार सहित अनेक साईं भक्त उपस्थित रहे। बता दें कि श्री सत्य साईं बाबा के जन्मशताब्दी समारोह में गुरुवार को प्रशांति निलयम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, मिस वर्ल्ड व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय सहित बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।





