गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 नवंबर 2025, रविवार : गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर में इन दिनों फुट ओवरब्रिज के मरम्मतिकरण कार्य के चलते रेल यात्रियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन प्रशासन द्वारा मरम्मत कार्य के लिए फुट ओवरब्रिज के दोनों सिरों पर बैरियर लगा दिए गए हैं, साथ ही ढलाई के लिए कंक्रीट स्लैब भी उखाड़ दिए गए हैं। इसके कारण यात्रियों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, क्योंकि मजबूरीवश उन्हें रेलवे ट्रैक पार करना पड़ रहा है। यह न सिर्फ असुरक्षित है, बल्कि विशेषकर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार यात्रियों के लिए अत्यंत कष्टदायक साबित हो रहा है। यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि स्टेशन प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई बार ट्रेनें आने-जाने के दौरान ट्रैक पार करना जोखिम भरा हो जाता है और हादसे की आशंका बनी रहती है।
इसी मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम ने स्टेशन प्रशासन पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य जरूरी है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा उससे भी ज्यादा जरूरी है। स्टेशन प्रशासन को चाहिए कि जब तक ओवरब्रिज का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक यात्रियों के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करे। ट्रैक पार कराना किसी भी हाल में सुरक्षित नहीं है। यदि तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों व यात्रियों ने रेल प्रबंधन से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द ओवरब्रिज का कार्य पूरा करें तथा अस्थाई समाधान प्रदान करके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।





