गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 नवंबर 2025, रविवार : श्री सत्य साईं बाबा के सौवें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रविवार को गिद्धौर के ऐतिहासिक पंचमंदिर परिसर में श्री सत्य साईं सेवा समिति, गिद्धौर द्वारा भव्य जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। आध्यात्मिक माहौल से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम की शुरुआत भजन-संकीर्तन से हुई, जिसमें स्थानीय कलाकारों और भजन गायकों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरे परिसर को भक्ति रस में डुबो दिया।
खुशबू कुमारी, श्वेता सिन्हा, मोना कुमारी, स्थानीय गायक वादक गणेश राय, डब्लू पंडित, सुभाष राम, विक्की कुमार रावत, राजेश कुमार मंडल तथा नाल वादक रोहित पांडेय ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उपस्थित श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते और बाबा के चरणों में नतमस्तक होते नजर आए। भजन-संकीर्तन के उपरांत परंपरा के अनुसार नारायण महाभोज (खिचड़ी महाप्रसाद) की शुरुआत की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया। महाप्रसाद वितरण में सेवा भाव का अनूठा दृश्य देखने को मिला, जहां समिति के सदस्यों और सेवादल ने पूरे समर्पण के साथ व्यवस्था संभाली।
श्री सत्य साईं सेवा समिति, गिद्धौर के कन्वेनर पवन कुमार ने बताया कि इस वर्ष साईं बाबा के सौवें जन्मदिवस पर विशेष रूप से भव्य आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1992 में तत्कालीन समिति कन्वेनर डॉ. प्रफुल्ल कुमार सिन्हा द्वारा 23 नवंबर को सत्य साईं बाबा के जन्मदिन पर नारायण महाभोज खिचड़ी सेवा की शुरुआत की गई थी, जो तब से निरंतर संचालित है और यह सेवा भाव गिद्धौर की एक अनूठी आध्यात्मिक परंपरा बन चुका है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर रावत, गोपाल रावत, श्रवण कुमार, संतोष कुमार रावत, बसंत बरनवाल, रितेश कुमार, रॉकी कुमार, अमन कुमार रावत, राहुल कुमार, प्रेम कुमार, झूलन रावत, सौरभ आर्ट सहित अन्य अनेक साईं भक्तों ने सक्रिय भूमिका निभाई। संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार के देखरेख में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। गिद्धौर में आयोजित यह जन्मशताब्दी समारोह साईं सेवा, भक्ति और मानवता का अद्भुत संगम साबित हुआ, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय में विशेष स्थान बनाया।





