सांसद अरुण भारती ने झाझा में दामोदर रावत और जमुई में श्रेयसी सिंह के लिए किया रोड शो - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

सांसद अरुण भारती ने झाझा में दामोदर रावत और जमुई में श्रेयसी सिंह के लिए किया रोड शो

- सांसद अरुण भारती ने जमुई और झाझा में हेलीकॉप्टर से किया तूफानी प्रचार
- कहा, एनडीए की जीत ही बिहार के विकास की गारंटी
- झाझा से दामोदर रावत को तीर और जमुई से श्रेयसी सिंह को कमल निशान पर वोट देने की अपील
जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 7 नवंबर 2025, शुक्रवार : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान में शुक्रवार को जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण भारती ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जबरदस्त चुनावी रैली और रोड शो किया। सांसद ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से जमुई और झाझा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान को नई गति दी। उनके साथ लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ सांसद का साथ देते हुए जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की।

सांसद अरुण भारती का पहला पड़ाव झाझा रहा। उनका हेलीकॉप्टर जैसे ही झाझा के ऐतिहासिक चांदमारी मैदान में उतरा, पहले से मौजूद हजारों की भीड़ जय श्रीराम, भारत माता की जय और एनडीए जिंदाबाद के नारों से गूंज उठी। वहां से उन्होंने एनडीए प्रत्याशी दामोदर रावत के समर्थन में एक भव्य रोड शो की। उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी रैली का शुभारंभ किया। इसके बाद जुलूस दुर्गा मंदिर चौक, गांधी चौक, बस स्टैंड चौक होते हुए पुनः चांदमारी मैदान तक पहुँचा, जहाँ रोड शो एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गया।
सांसद ने कहा कि झाझा की जनता ने सदैव विकास की राजनीति को चुना है और इस बार भी एनडीए को ऐतिहासिक जनसमर्थन मिलेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि लालटेन और जंगलराज का युग खत्म हो चुका है, अब बिहार में विकास का प्रकाश कायम रहना चाहिए।

इसके बाद सांसद अरुण भारती का हेलीकॉप्टर जमुई के केकेएम कॉलेज मैदान में उतरा, जहाँ एनडीए प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसमूह उनका स्वागत करने के लिए उमड़ा हुआ था। उन्होंने यहाँ से गरसंडा, गादी, बुकार, सोनपे, कटोना और खैरमा समेत कई ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि श्रेयसी सिंह जमुई की बेटी हैं, और उनकी जीत न केवल जमुई का गौरव है बल्कि पूरे बिहार के लिए विकास का प्रतीक है। उन्होंने जनता से भारी मतों से एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल उम्मीदवारों का नहीं, बल्कि बिहार के विकास और स्थिरता का चुनाव है।
अरुण भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शांति, सड़क, बिजली और शिक्षा का विस्तार हुआ है। अब एनडीए की सरकार को दोबारा मौका देकर बिहार को एक पूर्ण विकसित राज्य बनाने की जिम्मेदारी जनता को निभानी होगी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे भ्रमित न हों और जमुई विधानसभा से श्रेयसी सिंह को कमल और झाझा विधानसभा से दामोदर रावत को तीर निशान को देखकर ही मतदान करें।
इस अवसर पर मंच पर अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें लोजपा (रामविलास) के पूर्व जिलाध्यक्ष रूबेन सिंह, रविशंकर पासवान, चंदन सिंह, अनिल सिंह, निर्मल सिंह, शिवशंकर सिंह, राहुल सिंह, दीपक सिंह, गौतम पासवान, अशोक पासवान, चंद्रशेखर कुशवाहा, बबलू सिंह, नंदकिशोर यादव, शैलेंद्र सिंह, सीताराम सिंह, मिथिलेश पासवान, और धर्मेंद्र पासवान प्रमुख रूप से शामिल थे।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक और चारपहिया वाहनों के काफिले के जरिए जनसमर्थन रैली में भाग लिया। पूरे इलाके में एनडीए समर्थकों का जोश देखने लायक था। दिन भर चले इस तूफानी प्रचार अभियान के दौरान झाझा और जमुई दोनों जगहों पर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन की लहर स्पष्ट दिखी। सभा स्थल भारत माता की जय और विकास चाहिए, एनडीए चाहिए के नारों से गूंज उठा। सांसद अरुण भारती ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जनता अब ठान चुकी है विकास रुकेगा नहीं, आगे बढ़ेगा।

Post Top Ad -