गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, घरेलू विवाद में आत्महत्या की आशंका - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 10 नवंबर 2025

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, घरेलू विवाद में आत्महत्या की आशंका

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 नवंबर 2025, सोमवार : दानापुर रेल मंडल अंतर्गत क्यूल-झाझा रेलखंड पर स्थित गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप लूप लाइन के स्टार्टर सिग्नल के पास रविवार की देर शाम एक दर्दनाक रेल हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना स्टेशन परिसर से कुछ ही दूरी पर हुई, जहां एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयावह था कि मृतक का सिर धड़ से अलग होकर कई फीट दूर जा गिरा।

मृतक की पहचान गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव निवासी स्व. बैजनाथ पासवान के पुत्र दिवाकर पासवान के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, दिवाकर बीते कुछ दिनों से पारिवारिक विवादों से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस ने अभी आत्महत्या या दुर्घटना की पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच जारी है।

घटना की जानकारी सबसे पहले 18181 ट्रेन के चालक ने दी, जिन्होंने गिद्धौर स्टेशन प्रबंधन को सूचित किया कि ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक बिपिन कुमार के नेतृत्व में रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम एवं जीआरपी झाझा थाना को दी गई।
थोड़ी ही देर में जीआरपी झाझा की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवाकर पासवान का अपने परिवार के साथ कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था, जिससे वे तनाव में थे। ग्रामीणों का मानना है कि इसी तनाव में उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। दिवाकर अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों, पांच वर्षीय पुत्र एवं तीन वर्षीय पुत्री को छोड़ गए हैं। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

स्टेशन प्रबंधक बिपिन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेल यातायात को थोड़े समय के लिए रोका गया था ताकि शव को सुरक्षित तरीके से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी जीआरपी और कंट्रोल रूम को दे दी गई है। जीआरपी मामले की गहन जांच कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या या दुर्घटना दोनों संभावनाओं पर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। गिद्धौर रेलवे स्टेशन के इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

(तस्वीर दहलाने वाली है, इसलिए धुंधला कर दिया गया है।)

Post Top Ad -