- अभ्यर्थियों, प्रेक्षकों और निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में हुई पारदर्शी प्रक्रिया
- जीपीएस से वाहनों की निगरानी सुनिश्चित
जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 10 नवंबर 2025, सोमवार : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जमुई जिले में मतदान से एक दिन पूर्व सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों का वितरण कार्य निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और निर्वाचन प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए तथा मशीनों का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार ईवीएम वितरण का कार्य मतदान तिथि से एक दिन पूर्व किया जाता है। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को पहले से ही लिखित सूचना दी जाती है ताकि वे प्रक्रिया में सम्मिलित रह सकें। स्ट्रांग रूम खोलने और मशीन वितरण की पूरी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई। वितरण के दौरान सभी मतदान दलों को यादृच्छिकीकरण प्रणाली (रैंडमाइजेशन) के माध्यम से उनके निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई गईं।
दलों ने मशीनें प्राप्त करते समय नियंत्रण इकाई (सीयू), मतपत्र इकाई (बीयू) और वीवीपैट की सावधानीपूर्वक जाँच की और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें अपने संबंधित मतदान केंद्र की ही मशीनें प्राप्त हुई हैं। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का वितरण जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों सिकन्दरा (अनुसूचित जाति), जमुई, झाझा और चकाई के लिए किया गया। इनका वितरण कार्य क्रमशः +2 उच्च विद्यालय जमुई बाजार, +2 उच्च विद्यालय जमुई तथा के.के.एम. कॉलेज जमुई के वितरण केंद्रों से संपन्न हुआ।
मशीनों के परिवहन के लिए उपयोग किए गए वाहनों में वैश्विक स्थान निर्धारण प्रणाली (जीपीएस) उपकरण लगाए गए हैं। इसके साथ ही ई-ट्रेसेस मोबाइल अनुप्रयोग के माध्यम से वाहनों की वास्तविक समय पर निगरानी की जा रही है, ताकि प्रत्येक वाहन की गतिविधि पर निर्वाचन नियंत्रण कक्ष द्वारा निरंतर नजर रखी जा सके। मतदान संपन्न होने के बाद उपयोग की गई सभी मशीनों को मतदान की हुई ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। वहीं जो मशीनें खराब पाई जाएंगी, उन्हें अलग से चिन्हित गोदाम (वेयरहाउस) में सुरक्षित रूप से भंडारित किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने भी इस वितरण प्रक्रिया की निगरानी की और इसे आयोग की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मार्गदर्शिका में वर्णित दिशा-निर्देशों के अनुरूप पाया। यह मार्गदर्शिका निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ईवीएम प्रबंधन कोषांग, जमुई के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी मतदान दल अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय है।





