जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 11 नवंबर 2025, मंगलवार : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान जारी है। जमुई विधानसभा क्षेत्र में मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
इसी क्रम में जमुई की वर्तमान विधायक एवं एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने भी गिद्धौर प्रखंड के कुंधुर पंचायत स्थित नयागांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बूथ संख्या 120 पर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने मतदान के बाद लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
विधायक श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Singh) ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। उन्होंने युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में मतदान कर बिहार के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।
दूसरे चरण के इस मतदान में जमुई जिले के विभिन्न बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीआरपीएफ, बीएमपी और जिला पुलिस की संयुक्त टीम लगातार गश्त कर रही है। मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और लोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर रहे हैं।
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि जमुई विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत संतोषजनक है और किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी, जिसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने इस बार किसे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है।





