घनबेरिया का पेड़ा लेकर सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंची जमुई विधायक श्रेयसी सिंह - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 17 नवंबर 2025

घनबेरिया का पेड़ा लेकर सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंची जमुई विधायक श्रेयसी सिंह

गिद्धौर/जमुई/पटना (Gidhaur/Jamui/Patna), 17 नवंबर 2025, सोमवार :  बिहार विधानसभा चुनाव में जमुई सीट से प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने वाली विधायक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात की। श्रेयसी सिंह अपने साथ जमुई के घनबेरिया गांव का प्रसिद्ध पेड़ा लेकर मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचीं।

श्रेयसी ने अपनी इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते हुए लिखा,बिहार एनडीए के नेता और माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उन्हें जमुई के घनबेरिया का प्रसिद्ध पेड़ा खिलाया। इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह, सहित जदयू के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
गिद्धौर निवासी श्रेयसी सिंह ने जमुई विधानसभा से लगातार दूसरी बार जीत का परचम लहराया है। उन्होंने इस चुनाव में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मो. शमशाद आलम को 54,498 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। श्रेयसी सिंह को कुल 1,23,868 वोट मिले, जबकि शमशाद आलम को 69,370 वोट प्राप्त हुए।

गौरतलब है कि मतदान से कुछ दिन पूर्व जमुई में आयोजित एक चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रेयसी सिंह को मंच से ही अग्रिम बधाई देते हुए कहा था कि श्रेयसी को जीत के बाद घनबेरिया का पेड़ा लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलना है। हालाँकि चुनाव परिणाम आने के बाद श्रेयसी सिंह सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुँचीं और परंपरागत मिठाई घनबेरिया पेड़ा भेंट कर अपनी जीत की खुशी साझा की।

Post Top Ad -