गिद्धौर/पटना/बिहार। झाझा विधानसभा क्षेत्र से छठी बार विजई हुए विधायक दामोदर रावत ने रविवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की। रावत मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे और गुलदस्ता भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी और भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं। बातचीत के दौरान क्षेत्रीय विकास, जनता की अपेक्षाओं और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा होने की जानकारी सूत्रों से मिली है।
मूल रूप से गिद्धौर के रहने वाले दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) झाझा क्षेत्र में वर्षों से एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। इस चुनाव में भी उन्होंने बड़ी जीत दर्ज कर अपनी लोकप्रियता को पुनः साबित किया। रावत ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है और आने वाले दिनों में वे क्षेत्र के विकास को नई गति देंगे।





