झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 6 नवंबर 2025, गुरुवार : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गुरुवार को झाझा के चाँदवारी मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जब बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने झाझा विधानसभा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी एवं विधायक दामोदर रावत (MLA Damodar Rawat) के समर्थन में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के प्रति जनता से मिल रहे अपार समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनसमर्थन बिहार के विकास की निरंतर यात्रा में जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने के लिए एकजुट होकर एनडीए (NDA) का समर्थन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य निर्माण का चुनाव है। विकास और सुशासन की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए सरकार का गठन आवश्यक है।
सभा को संबोधित करते हुए जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत ने कहा कि बिहार को पिछड़ेपन के अंधेरे से निकालकर विकास की रौशनी में लाने वाले, सुशासन और भयमुक्त समाज की नींव रखने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता का विश्वास अटूट है। उन्होंने कहा कि बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, सड़कों का जाल बिछाकर हर गांव को विकास से जोड़ने और हर वर्ग के सम्मान की रक्षा करने वाले नीतीश कुमार ही आधुनिक बिहार के निर्माता हैं। झाझा की यह अपार भीड़ इस बात का प्रमाण है कि हम फिर से नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।
उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने अभिभावक समान माननीय नीतीश कुमार जी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने सदैव मुझ पर अपना आशीर्वाद और विश्वास बनाए रखा है। कार्यक्रम का संचालन जदयू (JDU) के झाझा प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास ने किया। मंच पर एनडीए के सभी घटक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ ने एक स्वर में दामोदर रावत को विजयी बनाकर नीतीश कुमार की सरकार पुनः स्थापित करने की हुंकार भरी।





