गिद्धौर के मौरा गांव में चोरी की बड़ी वारदात, बंद घर का ताला तोड़ जेवरात, नकदी और बर्तन उड़ा ले गए चोर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 6 नवंबर 2025

गिद्धौर के मौरा गांव में चोरी की बड़ी वारदात, बंद घर का ताला तोड़ जेवरात, नकदी और बर्तन उड़ा ले गए चोर

मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 6 नवंबर 2025, गुरुवार : थाना क्षेत्र के मौरा गांव में रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए मूल्य के जेवरात, नकदी और कीमती सामान की चोरी कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़िता पुष्पा देवी, पति शशिकांत दुबे ने चोरी की शिकायत गिद्धौर थाना में दर्ज कराते हुए गांव के ही गोतिया नीरज दुबे पिता सुरेंद्र दुबे पर आरोप लगाया है।

उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता पुष्पा देवी ने अपने आवेदन में बताया कि वे कुछ दिनों के लिए अपने मायके देवघर गई हुई थीं। घर बंद होने का फायदा उठाते हुए नीरज दुबे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनके घर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर नकदी और बहुमूल्य सामान की चोरी कर ली। जब वह वापस लौटीं, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर के सभी कमरे अस्त-व्यस्त पड़े थे।
पुष्पा देवी ने बताया कि चोरी की घटना में सोने की कानबाली, चांदी की सीकड़ी, दो जोड़ी पायल, लगभग पंद्रह हजार रुपये नकद, कांसा-पीतल के बर्तन और कपड़े सहित कई कीमती घरेलू सामान चोरी कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना उनके लिए आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत बड़ी क्षति है।

सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपित और उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि मौरा गांव में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी। हालांकि किसी ने अंदेशा नहीं किया था कि चोरी जैसी घटना घट जाएगी।

गांव में इस वारदात के बाद लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। पीड़िता ने कहा कि उन्हें न्याय की उम्मीद है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में रात्रि गश्ती बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Post Top Ad -