गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 अक्टूबर 2025, शुक्रवार : गिद्धौर के राजमहल तिराहे के पास शुक्रवार की शाम अराजक स्थिति देखने को मिली, जब सड़क पर ठेले, ऑटो, टोटो और बाइक के अतिक्रमण ने पूरे क्षेत्र को जाम की जकड़ में ले लिया। करीब डेढ़ घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान न कोई वाहन आगे बढ़ सका, न ही पैदल चलने वालों के लिए जगह बची।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ठेले पर चाट, चाउमीन, मोमो और अन्य सामान बेचने वाले दुकानदारों ने सड़क पर बेंच और अस्थायी पलंग तक लगा रखे हैं, जिससे मुख्य मार्ग का आधा हिस्सा कब्जे में है। वहीं खरीदारी करने आए ग्राहकों ने भी सड़क के किनारे ही अपनी बाइक और वाहन खड़े कर दिए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
पार्किंग व्यवस्था की कमी भी इस अव्यवस्था का एक बड़ा कारण है। ऑटो और टोटो चालकों के लिए कोई निर्धारित स्टैंड नहीं होने से उन्होंने भी सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर रखी थीं। नतीजा यह रहा कि राजमहल तिराहा से लेकर मुख्य बाजार तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
इसी बीच जब लोगों ने गिद्धौर थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी से जाम हटवाने का आग्रह किया, तो ड्राइवर का जवाब और भी चौंकाने वाला था। उसने कहा हम पूरा गिद्धौर देखें या सड़क खाली करवाएं, यह हमारा काम नहीं है। यह जवाब न केवल आमजन में नाराजगी का कारण बना, बल्कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता को भी उजागर करता है।
छठ पूजा के नजदीक आने से बाजार में भीड़ बढ़ी है, परंतु अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग के कारण रोजाना यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि राजमहल तिराहे सहित मुख्य बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाए और ठेला, टोटो, ऑटो के लिए निर्धारित स्टैंड और पार्किंग जोन बनाए जाएं, ताकि सड़कें फिर से आम जनता के लिए खुल सकें।
यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है, खासकर छठ महापर्व के दौरान जब बाजार और घाट की ओर जाने वाले मार्गों पर भीड़ दोगुनी हो जाएगी।





