गिद्धौर में छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों के उपयोग पर सख्त रोक, प्रशासन अलर्ट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

गिद्धौर में छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों के उपयोग पर सख्त रोक, प्रशासन अलर्ट

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 अक्टूबर 2025, सोमवार : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गिद्धौर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा राज्यभार के जिलाधिकारियों को जारी निर्देश के बाद गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र (पत्रांक-02/स्था. प्र. आ. 22/2024/3892/आ. प्र., दिनांक 25.10.2025) में कहा गया है कि हाल के दिनों में लोहा, स्टील व पीवीसी पाइप में विस्फोटक पदार्थ भरकर कार्बाइड गन पटाखों का निर्माण और बिक्री की जा रही है, जिससे कई हादसे घट चुके हैं। बच्चों की आंखों की रोशनी जाने और चेहरे झुलसने जैसी घटनाओं को देखते हुए सरकार ने राज्यभर में ऐसे खतरनाक पटाखों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। गिद्धौर प्रखंड प्रशासन ने इस आदेश के अनुपालन के लिए तैयारी तेज कर दी है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार और थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छठ घाटों के आसपास किसी भी प्रकार के कार्बाइड गन या पटाखों की बिक्री या प्रयोग पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। गिद्धौर थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख घाट दुर्गा मंदिर घाट, रानी बगीचा घाट, कलाली घाट, गांगरा घाट, सेवा आहर, गंगरा घाट, सहित अन्य घाटों पर प्रशासन द्वारा निगरानी की जाएगी। साथ ही, भीड़-प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि छठ पर्व की पवित्रता और शांति बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।
गिद्धौर बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि कार्बाइड गन जैसे पटाखे न केवल शरीर के लिए हानिकारक हैं, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण का भी बड़ा कारण बनते हैं। इसलिए सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे ऐसे पटाखों की बिक्री न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच, सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि छठ पर्व केवल आस्था नहीं, बल्कि अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है। इस पर्व की मर्यादा बनाए रखने के लिए कार्बाइड गन और पटाखों पर रोक एक सराहनीय निर्णय है। इससे लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी और पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा। इस आदेश की प्रति सभी जिला एवं पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी स्थिति में छठ घाटों पर पटाखों के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। छठ पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए गिद्धौर में चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि श्रद्धालु निर्भीक होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सकें।

Post Top Ad -