खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 27 अक्टूबर 2025, सोमवार : लोकआस्था के महापर्व छठ की भक्ति में पूरा बिहार डूबा हुआ है। इसी कड़ी में चकाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी एवं बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) ने सोमवार को खैरा प्रखंड अंतर्गत पैतृक गांव पकरी में परिवारजनों के साथ छठ पर्व मनाया। मंत्री सुमित सिंह ने पूरे विधि-विधान से व्रती परिजनों के साथ पूजा-अर्चना की।
संध्या बेला में वे पारंपरिक वेशभूषा में दउरा लेकर छठ घाट पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं के साथ खड़े होकर उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेश की शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। इस दौरान घाट का वातावरण छठ गीतों और जयकारों से गूंज उठा। ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत किया और उनके साथ छठी मइया की आराधना में शामिल हुए।
मंत्री ने कहा कि छठ महापर्व बिहार की संस्कृति, श्रद्धा और अनुशासन का प्रतीक है। यह पर्व समाज में एकता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का संदेश देता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ मइया सबके जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि लाएं, यही मेरी कामना है। पकरी गांव का घाट इस अवसर पर दीपों की रोशनी और फूलों की सजावट से जगमगा उठा, जबकि श्रद्धालु देर शाम तक भक्ति के माहौल में डूबे रहे।





