पटना/बिहार/नई दिल्ली (Patna/Bihar/New Delhi), 6 अक्टूबर 2025, सोमवार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections) की तारीखों का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar) ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अपने आप में मिसाल बनेगा, क्योंकि आयोग ने पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आधुनिक तकनीकी संसाधनों को अपनाने का निर्णय लिया है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे।
पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर (शुक्रवार) को और दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर (सोमवार) को जारी होगी।
नामांकन की अंतिम तिथि पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर तथा दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच क्रमशः 18 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर रखी गई है।
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर (गुरुवार) और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर (मंगलवार) को होगा। मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को की जाएगी, और पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर (रविवार) तक पूर्ण कर ली जाएगी।
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। बिहार की जनता अब एक बार फिर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने को तैयार है।